पश्चिमी सिंहभूमः रक्षक नव नामांकन के लिए जिले के 18 प्रखंडों से कुल 14850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें गृह रक्षक शहरी (नॉन टेक्निकल) हेतु 431 और गृह रक्षक शहरी (टेक्निकल) के 118 आवेदन शामिल
संतोष वर्मा
Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत नव गृह रक्षकों के नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 1/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने हेतु प्राधिकृत जैप आईटी-रांची के माध्यम से गृह रक्षक नव नामांकन के लिए जिले के 18 प्रखंडों से कुल 14850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें गृह रक्षक शहरी (नॉन टेक्निकल) हेतु 431 और गृह रक्षक शहरी (टेक्निकल) के 118 आवेदन शामिल हैं।
गृह रक्षक नव नामांकन हेतु आवेदित उक्त सभी आवेदन, *ग्रामीण गृह रक्षकों की कुल रिक्ती- 987 (पुरुष- 500 व महिला- 487) और शहरी गृह रक्षकों की कुल रिक्ती- 169 (पुरुष- 85 व महिला- 84) केख विरुद्ध प्राप्त हुए हैं।* जिला अंतर्गत ग्रामीण गृह रक्षकों का कुल स्वीकृत बल- 1980 व शहरी गृह रक्षकों का कुल स्वीकृत बल- 218 है।
गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रखंड वार प्राप्त आवेदनों की संख्या-
आनंदपुर- 549
बंदगांव- 999
चक्रधरपुर- 2013
गोईलकेरा- 718
गुदड़ी- 227
हाटगम्हरिया- 677
जगन्नाथपुर- 619
झींकपानी- 729
खुंटपानी- 1033
कुमारडुंगी- 466
मंझारी- 720
मंझगांव- 675
मनोहरपुर- 959
नोआमुंडी- 293
सदर ग्रामीण चाईबासा- 1481
सोनुआ- 1148
तांतनगर- 950
टोंटो- 594
गृह रक्षक नव नामांकन के संदर्भ में बताया गया कि प्राप्त आवेदन की संवीक्षा की अवधि 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक और शारीरिक जांच परीक्षा हेतु योग्य आवेदकों के मास्टर चार्ट का आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशन की तिथि 10 जुलाई 2025, आवेदकों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक और आपत्ति आवेदन निराकरण के उपरांत अंतिम रूप से योग्य आवेदकों का संशोधित मास्टर चार्ट के प्रकाशन की तिथि 17 जुलाई 2025 को निर्धारित है।