सरायकेला में सांसद कार्यालय का हुआ उद्घाटनआ,आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता: जोबा माझी

सरायकेला में सांसद कार्यालय का हुआ उद्घाटनआ,आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता: जोबा माझी

संतोष वर्मा


Chaibasa: सरायकेला स्थित जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को सांसद जोबा माझी का कार्यालय उद्घाटन हुआ। सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने बताया कि शुक्रवार के दिन महीने में दो बार कार्यालय में जनता दरबार आयोजित होगा। जिसमें सांसद स्वयं उपस्थित रहकर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होंगी और समाधान की दिशा में सार्थक पहल करेंगी। सांसद ने बताया इससे पूर्व चाईबासा में भी सांसद कार्यालय का उद्घाटन कर चुकी हैं। वहीं जल्द ही गम्हरिया प्रखंड एवं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए आदित्यपुर में भी कार्यालय खोला जाएगा।


सासद ने बताया कि उनका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण लोगों को सांसद से मुलाकात करने में परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रख विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोला जा रहा है। सांसद ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा आपकी जो भी समस्या है जनता दरबार में उनके समक्ष रख सकते हैं। कार्यालय उद्घाटन के दिन दर्जनों लोगों ने सांसद के समक्ष समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा। वहीं सांसद ने सरायकेला में बिजली समस्या को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान में किसी तरह के भेदभाव और निर्दोषों को परेशान नहीं करने को कहा। सरायकेला में सांसद कार्यालय उद्घाटन होने पर झामुमो के कार्यकर्ताओं में उत्साह सा माहौल रहा। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष शम्भू हाजरा, जॉनी हाजरा, कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post