जे० एस० सी० ए० अंतर संस्थानिक लीग, 2024-25

 जे० एस० सी० ए० अंतर संस्थानिक लीग, 2024-25

रुंगटा माइंस की लगातार दूसरी जीत, आर एस बी ट्रांसमिसन को हराया


संतोष वर्मा

Chaibasaःझारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे अंतर संस्थानिक लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में रुंगटा माइंस लिमिटेड की टीम ने आदित्यपुर के आर एस बी ट्रांसमिसन को 8 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

कल रात हुई भारी बारिश के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने 6-6 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। 

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस ने 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में आर एस बी ट्रांसमिसन की टीम 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई और 8 रनों से मैच गंवा बैठी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post