सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर 27 मई को जिला मुख्यालय में विराट धरना प्रदर्शन किया जाएगा : झामुमो

सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर 27 मई को जिला मुख्यालय में विराट धरना प्रदर्शन किया जाएगा : झामुमो


आदिवासियों का सरना/आदिवासी धर्म कोड लेकर रहेंगे : सोनाराम देवगम 

आदिवासी अस्मिता और पहचान के लिए सरना/आदिवासी धर्म कोड जरुरी : झामुमो 

जब तक सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड नहीं तब तक झारखण्ड में जातीय जनगणना नहीं : झामुमो 

संतोष वर्मा

Chaibasa : झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार झामुमो जिला समिति की ओर से झारखंड में सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर अगले 27 मई को पुराना उपायुक्त समाहरणालय, चाईबासा के समीप महा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । यह निर्णय आज झामुमो जिला समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। इस मौके पर श्री देवगम ने कहा कि आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना/आदिवासी धर्म कोड को केन्द्र की भाजपा सरकार जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है । श्री देवगम ने का कि केंद्र सरकार देश ने देश में जातीय  जनगणना कराने का निर्णय लिया है लेकिन आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को जानबूझकर अनदेखा कर रहा है । झारखंड में आदिवासियों ने वषों से अपना सरना/आदिवासी धर्म कोड को लेकर लगातार आंदोलन होता आ रहा है, झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए गत 05 वर्ष पूर्व सरना/आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित कराकर माननीय राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था । पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार अब तक इस ज्वलंत मुद्दे पर विचार नहीं कर आदिवासियों को धोखा देने का कार्य कर रही है । श्री देवगम ने कहा कि भारत में वर्ष 2011 को छोड़कर वर्ष 1872 से लगातार जनगणना हुई है । लेकिन इस बार जातीय जनगणना होने जा रहा है जिसमें आदिवासियों का अपना धर्म कोड नहीं रहने से आदिवासियों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसलिए बिना धर्म कोड हासिल किए बिना झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा जातीय जनगणना नहीं होने देगी । 

इस मौके पर श्री देवगम ने जिले के सभी प्रखंड/नगर समितियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक प्रखंड और नगर से भारी संख्या में प्रतिनिधि 27 मई के महा धरना प्रदर्शन में शामिल होने होंगे । इस अवसर पर जिले में निवास करने वाले सभी झामुमो केंद्रीय सदस्य, केंदीय पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण अपना बहुमूल्य समय देंगे। इस बैठक में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्राद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में जिले के सभी प्रखंड/नगर समिति के अलावे केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, मोनिका बोयपाई, सुभाष बनर्जी, दिनेश चन्द्र महतो, अभिषेक सिंकू, मिथुन गागराई, मोo निसार हुसैन, इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, विकास कुमार गुप्ता, अकबर खान, बंधना उरांव, जिला सचिव राहुल आदित्य, विश्वनाथ बाड़ा, राहुल तिवारी, मोहम्मद तहसीन अमीन, सतीश सुंडी, मंगल सिंह तीयू, मंगल तुबिद, राज नारायण तुबिद, सोंगा बुढ़ीउली, जगदीश अल्डा, जुडिया सिंकू, लादूरा लागुरी, बबलू गोडसोरा, प्राण सिंह लियंगी, जवाहर बोईपाई, हीरोमोरा पूर्ति, लाला राउत, कैरा सोय, शशिभूषण पिंगुआ, महेश चंद्र दास, राजेश पिंगुआ, मोहमद जाने आलम, महेंद्र तिरिया, आनंद कारूवा, दुर्गा चरण देवगम, आलोक अजय टोपनो, रंजीत यादव, किशोर खलखो, सिब्यूरियस तिर्की, राजू सिंह, गणेश बोदरा, अदना कांडुलना, सागर महतो, अजय किशोर दास, सुनील बुड़ , विल्सन बरजो, सन्नी उरांव, ताराकांत सीजूई, लखन हेंब्रम, सुनील लागुरी, मुन्ना खान, कालटन सिंह, चंद्रमोहन लागुरी, इम्तियाज अहमद,दिनेश कुमार नायक, अशगर अली, मानाराम कूदादा, शीला जामुदा समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post