Chaibasa: जिला जज ने किया मंडल कारा में प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण

बंदियों से मुलाकात कर ली उनकी सुध बुध...

चाईबासा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा मौहम्मद शाकिर ने मंडल कारा में प्राधिकार के द्वारा संचालित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का मुआयना किया और क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, इस क्रम में उन्होंने बंदियों से भी मुलाकात की और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया, इस दौरान उन्होंने सजायाफ्ता बंदियों से अलग अलग मुलाकात की और उन्होंने उनसे यह जानकारी भी कि उन्हें बेल लेने या अपील करने के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता है।

जानकारी हो की झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उन्हें निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है, उन्होंने दोषित बंदियों को इस सुविधा से अवगत कराया और कहा कि वे प्राधिकार को इसके लिए आवेदन दे सकते हैं जिससे निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने कारा स्थित रसोई घर का भी निरीक्षण किया और बंदियों के रहन-सहन, खान पान और उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी आकलन किया और जेल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि प्राधिकार का उद्देश्य है कि कोई भी बंदी,  अधिवक्ता या पैरवीकार के अभाव में कारावास में ना रह जाए।

इस दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, कारा अधीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य जेल कर्मी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post