जब तक सांसे चलेगी अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे: जोबा माझी

 जब तक सांसे चलेगी अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे: जोबा माझी


-लिगिर में दुलसुनुम कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद और विधायक


संतोष वर्मा

Chaibasaः शनिवार को गुदड़ी प्रखंड के लिगिर गांव में मानकी मनोहर बरजो और आंदोलनकारी नरेश बरजो के दुलसुनुम कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी और स्थानीय विधायक जगत माझी शामिल हुए। इस दौरान सांसद और विधायक ने विधि विधान से दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ सांसद और विधायक ने संवाद किया। जिसमें ग्रामीणों ने वन पट्टा वितरण में आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। इसपर सांसद जोबा माझी ने कहा वन पट्टा वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा जंगल में बसे लोगों को हक़-अधिकार दिलाने के लिए देवेंद्र माझी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। सांसद ने कहा जब तक सांसे चलेगी जंगल में बसे लोगों को हक-अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। 

उन्होनें ग्रामीणों से कहा किसी काम में अधिकारी आनाकानी करें तो हमें बताये दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि विरोधी कुछ भी कह लें, तमाम साजिश रच लें लेकिन जंगल में बसे लोगों को पता है उनके हित में अगर कोई खड़ा है तो वह है देवेंद्र माझी का परिवार। विधायक जगत माझी ने ग्रामीणों से कहा वन पट्टा को लेकर वह बेहद गंभीर है। कहा कि इस मामले को लेकर हर महीने ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे और वन विभाग एवं अंचल कार्यालय के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करेंगे, ताकि अहर्ता रखने वाले ग्रामीणों को वन पट्टा मिलने में परेशानी नहीं आये। विधायक ने कहा गुदड़ी प्रखंड में अब बदलाव नजर आने लगा है। सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क से लिगिर होते हुए टूटीसेल तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा अन्य विकास कार्य भी किये जा रहे हैं। विधायक ने कहा जहां भी विकास से संबंधित समस्या है उन्हें बताये वह स्वयं जाकर देखेंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे। इससे पूर्व सांसद और विधायक का लिगिर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर मानकी बिरसा बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, पूर्व जिप सदस्य आइलिना बरजो, रोलेन बरजो, जीबा सुरीन, निर्मल लोमगा, प्रेमचंद लोमगा, गोसनर बरजो, लक्ष्मण कंडुलना समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post