मंत्री दीपक बिरुवा मंगलवार को पहुंचे खास जामदा, जहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओ से हुए अवगत
चाईबासा/संतोष वर्मा: ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्री दीपक बिरुवा मंगलवार को खास जामदा पहुंचे हुए थे। जहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओ से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने खासकर बंद खदानों को चालू करने की मांग रखी। साथ ही नए रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए काम दिलाने की मांग रखी। इसके अलावा ग्रामीणों ने बीते दिनों आंधी तूफान से प्रभावित बिजली की समस्याओं को दूर करने की बात कही। चूंकि पिछले दिनों आई आंधी तूफान से खास जामदा में 50 से ज्यादा बिजली के खंबे गिर गए हैं। जिस वजह से बिजली बहाल नहीं हो सकी है। लोग अंधेरे में रहने को विवश है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य कई समस्याएं मंत्री जी के समक्ष रखी। इन सारी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि बंद पड़े खदानें बहुत जल्द खुलेंगे। साथ ही नए रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता के आधार पर काम दी जाएगी। क्योंकि इस हेतु कई रैयतों ने अपनी जमीन दी है। कई लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इसलिए इसके हकदार सिर्फ स्थानीय लोग होंगे, इसमें कोई समझौता नहीं होगी। आंधी तूफान के कारण आई बिजली की समस्याओं पर मंत्री जी ने ऑन द स्पॉट फोन बिजली विभाग व स्थानीय एसडीओ को फोन कर इन सारी समस्याओं की जानकारी देते हुए इसे दुरुस्त कर अविलंब बिजली बहाल करने का निर्देश दिया। मंत्री जी की बात सुनने व उनके आश्वासन पर ग्रामीण काफी संतुष्ट दिखे।
मौके पर जेएमएम केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, मजदूर नेता रामा पांडे, विपिन पूर्ति, रिमू बहादुर, दुर्गा देवगम, प्रेम गुप्ता, विकास गुप्ता, शंकर बोबोंगा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।