कृषक मित्रों को वित्तीय वर्ष 2024 -25 का अबतक नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि

 कृषक मित्रों को वित्तीय वर्ष 2024 -25 का अबतक नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि

संतोष वर्मा

Chaibasaःतांतनगर वह मंझारी प्रखंड में कार्यरत कृषक मित्रों को वित्तीय वर्ष 2024 -25 का  प्रोत्साहन राशि अबतक नहीं मिली है। जिस कारण कृषक मित्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कृषक मित्रों ने मंगलवार को आत्मा के निदेशक से मिलने आत्मा कार्यालय पहुंचे हुए थे। यहां एक ज्ञापन सौंप कर जा जल्द ही प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की है। कृषक मित्रों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि प्रोत्साहन राशि जल्द नहीं दी जाती है तो वे लोग हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। क्योंकि वित्तीय वर्ष 2024 -25 का  प्रोत्साहन राशि कृषक मित्रों को अबतक नहीं मिला है जिस कारण वह लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। घर परिवार चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां तक कि उनके कार्यों पर भी बाधा उत्पन्न हो रहा है। कृषकों आत्म निर्देशक से जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि दिलाने की गुहार लगाई है। मौके पर समीर सवैया, बिरसा मिंज, संजय राउत, हुरदुब पूर्ति मचांती कुंकल, रमेश चंद्र बिरुवा, प्रकाश कोडांगकेल,  किरण बिरूवा, अनिल बिरुवा, गुरु चरण बिरुवा समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post