शिक्षा हम सभी के जीवन में आवश्यक है, जो हमें जीवन को जीने तथा कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैःउपायुक्त
स्कूल रुआर 2025 (Back to School Campaign) तहत विशेष प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया
संतोष वर्मा
Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा अवस्थित कोल्हन विश्वविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान पर जिला स्तरीय स्कूल रुआर 2025 से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग टोपनो, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी व अन्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया, तत्पश्चाप सभी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एकदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के दौरान मौजूद पदाधिकारी के द्वारा स्कूल रुआर 2025 (Back to School Campaign) तहत विशेष प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा हम सभी के जीवन में आवश्यक है, जो हमें जीवन को जीने तथा कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है तथा वैसे बच्चे जो विद्यालय से ड्रॉप आउट हो चुके हैं, उन्हें पुनः स्कूल में वापस लाकर उनका ठहराव सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है तथा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय स्तर पर भी सरकार के द्वारा शिक्षा की सुलभता के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यशाला में उपायुक्त के द्वारा संलग्न पदाधिकारियों को विद्यालय स्तर पर बेहतर रणनीति तैयार कर आगामी 10 मई 2025 तक सभी ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्देश दिया गया, साथ ही नामांकन उपरांत बच्चों का ठहराव विद्यालय में हो इसके लिए भी विद्यालय में उचित माहौल बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया।कार्यशाला में उप विकास आयुक्त के द्वारा जिले के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित हो, इसके लिए समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने पर बल दिया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक रहें। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रखण्ड स्तर पर रुआर कार्यक्रम का कार्यशाला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाना है। इस कार्यशाला में प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी/पंचायती राज के प्रतिनिधि/विद्यालय प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड एवं संकुल साधन सेवी भी उपस्थित रहेंगे।