किरीबुरु-मेघाहातुबुरु मस्जिद कमेटी का पुनर्गठन, नई कार्यकारिणी घोषित

 किरीबुरु-मेघाहातुबुरु मस्जिद कमेटी का पुनर्गठन, नई कार्यकारिणी घोषित

संतोष वर्मा

चाईबासाः किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की मस्जिद व मदरसा दिन्या (अंजुमन-ए-इस्लाहुल मुस्लिमीन) की आम सभा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कमेटी के खाली पदों को भरते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह कमेटी झारखंड सरकार से पंजीकृत संस्था है और इसका पंजीकरण संख्या 1060 है। इस बैठक में वर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया ताकि संस्था का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके। नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों में सलाहकार मोहम्मद अनीस व मोहम्मद नज़ीर,अध्यक्ष मोहम्मद आलम अंसारी,उपाध्यक्ष मोहम्मद नईम आलम,सचिव सयैद अबरार अहमद,संयुक्त सचिव मोहम्मद हज़ीक,कोषाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी व मोहम्मद सलीम को बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में मोहम्मद ऐनुल,अमन अहमद,अबुल रफीक,अब्दुल रशीद,फैज़ अहमद,मोहम्मद ज़ाकिर,इमरान खान,शमशाद आलम,मोहम्मद जावेद,अरमान अंसारी को बनाया गया। कमेटी ने स्पष्ट किया कि यह पुनर्गठन संस्था के शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। नई कमेटी अब आगे सभी धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का नेतृत्व करेगी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post