ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में निकली तिरंगा यात्रा

 ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में निकली तिरंगा यात्रा


संतोष वर्म

 Chaibasaःराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में किरीबुरु और मेघाहातुबुरु शहरों की सड़कों पर देशभक्ति का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में नागरिकों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता और प्रतिबद्धता को मजबूत संदेश दिया। यात्रा की अगुवाई करते हुए लोगों के हाथों में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक विशाल बैनर था, जिस पर लिखा था राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद को हराएगा भारत। इस बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ भारतीय सेना और युद्धक विमानों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गईं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति को दर्शाता है। इस तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। हाथों में लहराते तिरंगे और भारत माता की जय की नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यात्रा किरीबुरु चौक से शुरू होकर मेघाहातुबुरु बाजार होते हुए कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिनकी उपस्थिति से यह यात्रा और भी प्रभावशाली बनी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार खुद मुस्तैद दिखे। उनके नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल ने यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रमुख चौराहों और संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा के समापन पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा देश को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, हम उसके साथ हैं। ऑपरेशन सिंदूर देश की रक्षा के लिए एक निर्णायक पहल है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि जमीन पर उतरकर भी देश की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दर्ज करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post