बाल अधिकारियों को कराया गया कर्तव्य बोध, बैज देकर किया गया सम्मानित...
गम्हरिया/Kamdev Kumar: कांड्रा स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नव निर्वाचित हेड बॉय हेड गर्ल हाउस कैप्टन एवं क्लास मॉनिटरों को वेैज पहनाकर सम्मानित किया गया विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने नवनिर्वाचित बाल अधिकारियों को उनके कर्तव्य के बारे में बताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया.
नवनिर्वाचित बाल अधिकारियों में अविनाश मार्डी हेड बॉय, श्रेया बेज हेड गर्ल, कृष्णा और सुषमा अग्नि हाउस के कप्तान, पार्थ और प्रोणिता वायु हाउस के कप्तान ,सूरज और दिशा आकाश हाउस के कप्तान एवं सूरज तंतु बाई और मनीषा पृथ्वी हाउस के कप्तान चुने गए साथ ही वर्ग प्रथम से वर्ग दशम तक के क्लास मॉनिटरों को भी वेैज देकर सम्मानित किया गया.
मंच का संचालन वर्ग अष्टम के छात्र सुशीला बास्के एवं विशाल तिवारी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सतपाल कौर, शिक्षक दिवाकर मिश्रा, प्रदीप कुमार समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई.