Chaibasa: प्राधिकार के द्वारा 26 मई से 26 जून तक चलेगा विशेष अभियान साथीः जिला जज

अवश्यकता और जरूरतमंद बच्चों के लिए विशेष पहचान अभियानः जिला जज


चाईबासाः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत वाले बच्चों सहित विशेष एवं विपरित परिस्थिति में रह रहे बच्चों को उनके मूलभूत वैधानिक अधिकारों को दिलाने और उनके व्यक्तिगत पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से साथी अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है।

व्यवहार न्यायालय के सभा कक्ष में इस योजना के तहत आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत कुमार श्रीवास्तव ने नवगठित यूनिट के सदस्यों को उनकी भूमिका की विस्तार से जानकारी प्रदान कर इस महत्वपूर्ण कार्य को बाल हित में करने के लिए प्रेरित किया।

इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि वंचित और निराश्रित बच्चों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके परिचय पत्र, आधार कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेजों का पंजीकरण आवश्यक है, इसी  दृष्टिकोण से सम्पूर्ण भारत में प्राधिकार के माध्यम से लागू की गई साथी योजना के  द्वारा बाल अधिकार पर कार्यरत हितधारकों की एक यूनिट का गठन जिला स्तर पर किया गया है।

जिसमें पैनल अधिवक्तागण, जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष बाल पुलिस इकाई, सिविल सर्जन, सूचना पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई, अधिकार मित्र और बाल गृहों के पदधारी सदस्य हैं जिनके माध्यम से वैसे जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित कर उनके लिए आवश्यक वातावरण और दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में 26 मई से 26 जून तक एक माह यह सघन पहचान अभियान चलाया जाएगा और बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर साथी अभियान में सम्मिलित सभी अधिकारी तथा हितधारक उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post