चाईवासा: बुधवार को स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईवासा में शोधार्थी सुश्री मंजुला गुप्ता का Ph.D. Viva सम्पन्न हुआ। सुश्री मंजुला गुत्ता डाँ दारा सिंह गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर, पीजी विभाग, बॉटनी डिपार्टमेंट कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के निर्देशन में शोध कार्य पुरी की है। सुश्री गुप्ता का शोध विषय - "Fabrication and Characterization of Graphene Fortified Sustainable! Fibers". रहा है। सुश्री गुप्ता के द्वारा पी०जी० विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा तथा टाटा स्टील के प्रयोगशाला में शोध कार्य पुरा किया गया है।
बाह्य परीक्षक के रुप में सिदो-कान्हों- बिरसा विश्वविद्यालय पुरुलिया (पं बंगाल) के प्रोफेसर डॉ॰ सुव्राता राहा मौजूद थे। open viva-Voce परीक्षा में सुश्री मंजुला गुत्ता के Ph.D की Degree प्रदान की गई। यहा उनके पिछले कुछ वर्षों के कड़ी मेहनत और तपस्या रही कि उन्होंने सफलतापूर्वक अपने शोध कार्य को अपने गाइड के मार्गदर्शन में पूरी की । सुश्री गुप्ता के शोध कार्य पूरा होने से सुश्री गुप्ता के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। आगे आने वाले दिनों में इनसे प्रेरणा लेकर और भी शोधार्थी विश्वविद्यालय से निकलेंगे और विश्वविद्यालय में व्याख्याता की जो कमी है उसे पूरा करेंगे। यह कार्यक्रम अत्यन्त ही सफल रहा।
यह जानकारी प्रेस के माध्यम से विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईवासा के प्रोफेसर डॉ दारा सिंह गुप्ता द्वारा दि गई।