संविधान नहीं रहा तो हमारे अधिकार भी नहीं रहेंगे: कांग्रेस

संविधान नहीं रहा तो हमारे अधिकार भी नहीं रहेंगे: कांग्रेस

कांग्रेस किसी भी हाल में संविधान में बदलाव नहीं होने देगी :  जिलाध्यक्ष

संतोष वर्मा

Chaibasa : शनिवार को चाईबासा में आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को लेकर प०सिंहभूम जिला में तैयारी जोरों पर है । इस संदर्भ में बुधवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित किया गया । बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने रैली से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव दिया ।बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि यह रैली संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होने कहा की आज जनता के अधिकारों को कुचला जा रहा है। भाजपा नेता न्यायपालिका पर भी सवाल उठा रहे है, जो चिंताजनक है, इसलिए संविधान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है और नेता विपक्ष राहुल गांधी संविधान का सबसे बड़ा रक्षक है। देश में संविधान को बचाने का काम केवल राहुल गांधी ही कर सकते है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने चार सौ पार सीटें जीतकर संविधान बदलने की बात कही थी, लेकिन राहुल गांधी के प्रयासों से ऐसा नहीं हो पाया। कांग्रेस किसी भी हाल में संविधान में बदलाव नहीं होने देगी।बैठक का संचालन जिला महासचिव अशोक बारीक और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश सचिव अशरफुल होदा ,ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा , प्रवक्ता सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव बालेमा कुई , कैरा बिरुवा , अशोक बारीक , लियोनार्ड बोदरा , जिला सचिव जाम्बी कुदादा , संतोष सिन्हा , अल्पसंख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , राखी सालुजा , जिला कार्यकारिणी सदस्य सनातन बिरुवा , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , साकरी दोंगो , सोनाराम कोड़ाह , सिकुर गोप , सुरेश चन्द्र सावैयां , चन्द्र भूषण बिरुवा , संजय हेम्ब्रम , मंडल अध्यक्ष गोरा सिंह पुरती , प्रखण्ड उपाध्यक्ष विजय तिग्गा , नगर उपाध्यक्ष मो. ऐसान , सुभाष राम तुरी , नगर महासचिव मो.शहजादा , सक्रिय सदस्य सुरसेन टोपनो , राजेन्द्र कच्छप , गुलिया अंगरिया , मो.असलम , आशीष बेहरा , बचन खान , जोसेफ केसरिया , कार्यालय सचिव सुशील दास आदि मौजूद ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post