सीनेट सदस्य मनोनयन में प०सिंहभूम जिला के साथ घोर उपेक्षा हुई है : त्रिशानु राय

सीनेट सदस्य मनोनयन में प०सिंहभूम जिला के साथ घोर उपेक्षा हुई है : त्रिशानु राय


समाचार संकलन करने गए पत्रकारों को रोकना गलत : कांग्रेस

संतोष वर्मा

Chaibasa: कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कोल्हान विश्व विद्यालय में सीनेट सदस्य मनोनयन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि प०सिंहभूम जिला के स्थानीय लोगों के साथ घोर अपेक्षा की गई पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी स्थानीय लोगों को सीनेट सदस्य मनोनीत किया गया है । कोल्हान विश्व विद्यालय जब चाईबासा में अवस्थित है , तो यहाँ के स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सीनेट का सदस्य मनोनीत किया जाना चाहिए था प०सिंहभूम जिला में क्या योग्य व्यक्ति नहीं है। भाजपा के समर्थित लोग ही क्या सीनेट सदस्य बनने के योग्य है ।

दलगत राजनीति की भावना से उठकर सीनेट के सदस्यों का मनोनयन होना चाहिए था जो कि वर्तमान में नहीं हुआ है । इसके पूर्व प०सिंहभूम जिला के गणमान्य स्थानीय लोगों को सीनेट सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया था किंतु इस बार ऐसा नहीं हुआ है । वहीं आगे त्रिशानु राय ने बुधवार को ही विश्व विद्यालय में आयोजित किसी बैठक में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों को विश्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा रोक दिए जाने पर भी रोष व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । विश्व विद्यालय प्रबंधन को पीआरओ की नियुक्ति पर विचार करना चाहिए ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post