विजय प्रकाश की पोस्टिंग से पहले ही एक ठिकेदार के द्वारा DMFT फंड की योजनाओं का बंटवारा किए जाने की चर्चा को जिला के संवेदक पचा पा नहीं रहें

विजय प्रकाश की पोस्टिंग से पहले ही एक ठिकेदार के द्वारा DMFT फंड की योजनाओं का बंटवारा किए जाने की चर्चा को जिला के संवेदक पचा पा नहीं रहें



विजय प्रकाश कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल रांची की आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने को मामला दर्ज किया जा सकता है


विभाग की मेहरबानी से विजय प्रकाश मनचाहा क्रीम पोस्ट में पोस्टिंग कराने में सफल रहते हैं


विजय प्रकाश पिछले बार भी चाईबासा में पोस्टिंग कराने की भरसक कोशिश की थी, लेकिन विफल रहे। सुत्र


जल संसाधन मंत्री की स्वच्छ छवि को बदनामी से बचाने के लिए विजय प्रकाश जैसे चर्चित अभियंता से दुरी रखने की मांगः झामुमो समर्थक


जल संसाधन विभाग में शुक्रवार को स्थापना समिति की बैठक होने के बाद से विजय प्रकाश के विभागीय सचिव और मंत्री के आप्त सचिव के दरवाजे पर दस्तक देना शुरू कर दिया हैः सुत्र


संतोष वर्मा


Chaibasaःलघु सिंचाई प्रमंडल रांची के कार्यपालक अधिकारी विजय प्रकाश इन दिनों सुर्खियों में हैं। हां यह वही विजय प्रकाश हैं, जिसने चाईबासा प्रमंडल में पोस्टिंग कराने के लिए विभाग और मंत्री के आप्त सचिव को मैनेज करने में लगे हैं। विजय प्रकाश चाईबासा प्रमंडल में ही पोस्टिंग क्यूं कराना चाहते हैं, इसके पीछे एक लम्बी योजना बनाई गई है, जिस में लघु सिंचाई प्रमंडल के एक ठीकेदार की संलिप्तता बताई गई है। सूत्रों के अनुसार उक्त ठिकेदार DFMT फंड की योजनाओं की निविदा आवंटन में अपनी एक छत्र राज को कायम करना है। सूत्रो के अनुसार उक्त ने विजय प्रकाश को चाईबासा प्रमंडल में पोस्टिंग के लिए जिला के विधायक से अनुशंसा करा दिए हैं, यह भी चर्चा हो रही है। सूत्रो की माने तो जिला के बाकी विधायक की सहमति नहीं बन पाई है। अब देखना है कि लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के चर्चित एवं दबंग ठिकेदार धन बल के बल पर विजय प्रकाश को चाईबासा प्रमंडल में पोस्टिंग करा पाते हैं या नहीं। पुरे झारखंड में चाईबासा प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता का पद को हॉट सीट बना दिया गया है, इस लिए की चाईबासा जिला में साल में पचास करोड़ से अधिक DMFT फंड की योजनाओं का आवंटन जिला से मिलता है। सूत्रो के अनुसार इसी फंड को देखते हुए विभाग में चाईबासा प्रमंडल में पोस्टिंग की बोली लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के दबंग ठिकेदार विजय प्रकाश के लिए विभाग और मंत्री तक को पैसे के दम पर मैनेज करने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल निगरानी विभाग में विजय प्रकाश की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच के लिए सामाजिक संगठन ने शिकायत दर्ज किए जाने की चर्चा है।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post