लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी के समक्ष सिंहभूम क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें कोलहान क्षेत्र के जल जंगल जमीन की सुरक्षा व आदिवासी भाईयों की आवाज बनकर समस्याओं को रखा

कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैः राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी के समक्ष सिंहभूम क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें कोलहान क्षेत्र के जल जंगल जमीन की सुरक्षा व आदिवासी भाईयों की आवाज बनकर समस्याओं को रखा 


नई दिल्ली के 10 जनपथ में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के विधायकों के साथ राहुल गांधी की हुई बैठक


जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें कोलहान के आदिवासी भाईयों की सुरक्षा और जंल जंगल जमीन की सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी के समक्ष बात को रखा


संतोष वर्मा


Chaibasa  ः जल जंगल जमीन की सुरक्षा और आदिवासी भाईयों की सुरक्षा को लेकर सोमबार को नई दिल्ली, 10 जनपथ में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के विधायकों के साथ, लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता सह जननायक सांसद राहुल गांधी के अध्यक्षता बैठक संपन्न हुई. बैठक में सभी आदिवासी विधायक सामिल हुए और अपनी अपनी क्षेत्र की समस्याओं को राहुल गांधी के समक्ष रखा गया.इधर अॉल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के सभी विधायकों की हुई बैठक में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल)  सोनाराम सिंकु ने कोल्हान एवं झारखंड के आदिवासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने विचारों रखा.श्री सिंकु नें मुखर होकर कोलहान के आदिवासियों की समस्याओं और कैसे सुरक्षीत रहेंगे क्षेत्र के आदिवासी भाई बहनों को लेकर चिंता जताते हुए लोकसभा नैता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी के सामने अपने विचार को रखते हुए आवाज उठाएं,वहीं श्री सिंकु नें जल जंगल जमीन की सुरक्षा कैसे होगी इस पर भी अपना बिचार को रखा,साथ ही विधानसभा में आदिवासी बिधायककों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया.श्री सिंकु ने खासतौर पर भूमि अधिकार, पारंपरिक वन अधिकार, स्थानीय भाषा-संस्कृति की रक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, और रोजगार के अवसरों की कमी जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार की नीतियों से कभी-कभी आदिवासी समुदाय हाशिए पर चला जाता है और उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन होता है।

विधायक सिंकु ने यह भी मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समाज कल्याण योजनाओं का पारदर्शी लाभ आदिवासी समुदायों तक सुनिश्चित करें।

राहुल गांधी ने सभी विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी संसदीय सत्र में आदिवासी हितों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के आदिवासी विधायक मौजूद थे और सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए।

जिस पर सभी समस्याओं को सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी नें नई रणनिती बनाकर कोलहान के आदिवासी भाईयों और जल जंगल जमीन की कैसे सुरक्षा हो इसकी भी रूप रेखा तैयार करते हुए अपनी रणनिती को आदिवासी विधायकों के समक्ष रख है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post