कार्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली में खनन एवं लॉजिस्टिक्स निदेशालय DML का गठन,कई अधिकारियों का स्थानांतरण

कार्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली में खनन एवं लॉजिस्टिक्स निदेशालय DML का गठन,कई अधिकारियों का स्थानांतरण



Chaibasaः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपने कार्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में खनन एवं लॉजिस्टिक्स निदेशालय के गठन की औपचारिक घोषणा की है। यह आदेश कंपनी के एचआर विभाग द्वारा कार्यालय आदेश संख्या HR/CCS/151/2025 के तहत 5 जून 2025 को जारी किया गया। यह निर्णय 31 मई 2025 को जारी पूर्व आदेश (HR/CCS/150/2025) के क्रम में लिया गया है, जिसके तहत सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स ऑर्गेनाइजेशन (CMLO) का गठन हुआ था, जो निदेशक (T, P & RM) के अधीन रिपोर्ट करेगा। इस नये निदेशालय का नेतृत्व फिलहाल प्रिया रंजन, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन्स), कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली को सौंपा गया है। वे डीएमएल के प्रमुख के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे, जब तक कि नियमित CGM/ED पदभार नहीं संभालते या अन्य आदेश नहीं दिए जाते। DML के सुचारू संचालन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों का स्थानांतरण/पुनः पदस्थापन किया गया है। ये सभी अधिकारी अपने पूर्व पदनाम व वेतनमान पर कार्य करते हुए DML की जिम्मेदारियां संभालेंगे। सुनील कुमार गुप्ता (CGM, RMG, रांची) को (CGM, DML, रांची), अशरम कुमार (DGM, RMG, रांची) को (DGM, DML, रांची),धीरज कुमार (AGM, CRMG, C.O., नई दिल्ली) को AGM, DML, C.O., नई दिल्ली),संदीप सिंह (AGM, CRMG, C.O., नई दिल्ली) को AGM, DML, C.O., नई दिल्ली),राजीव कुमार (Sr. Mgr., CRMG, C.O., नई दिल्ली) को Sr. Mgr., DML, C.O., नई दिल्ली),आनंद शंकर (Sr. Mgr., RMG, रांची) को Sr. Mgr., DML, रांची),अंकित गुप्ता (Sr. Mgr., Operations, C.O., नई दिल्ली) को Sr. Mgr., DML, C.O., नई दिल्ली),दिव्या सुचिता जोजो (Executive Assistant, RMG, रांची) को Executive Assistant, DML, रांची) बनाया गया। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post