जिला शिक्षा स्थानांतरण विवाद पर उपायुक्त की अध्यक्षता में सुनवाई, न्यायालय के आदेशानुसार निष्पादन के निर्देश

 जिला शिक्षा स्थानांतरण विवाद पर उपायुक्त की अध्यक्षता में सुनवाई, न्यायालय के आदेशानुसार निष्पादन के निर्देश

Chaibasa  ःपश्चिमी सिंहभूम जिले में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित मामलों में उत्पन्न विवादों की सुनवाई के लिए आज जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने की बैठक का आयोजन माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें स्थानांतरण से असहमति रखने वाले शिक्षकों की आपत्तियों पर विचार करना था। उपायुक्त श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक से पूरे मा विस्तृत जानकारी प्राप्त की और व्यक्तिगत उपस्थित शिक्षकों की आपत्तियों को सना।सुनवाई के दौरान संबंधित शिक्षकों ने बिंदुवार रूप में अपनी आपत्तियां एवं दस्तावेज प्रस्तुत किए। उपायुक्त ने प्रत्येक दस्तावेज और दावे का बारीकी से अध्ययन कर यह सुनिश्चित किया कि न्यायालय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।


बैठक के अंत में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार समस्त संबंधित मामलों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, निष्पादन की प्रगति की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया।इस सुनवाई बैठक ने यह स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन शिक्षक स्थानांतरण के मामलों में न्यायिक आदेशों का पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित कर रहा है। इससे न केवल शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया में विश्वास भी बढ़ेगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post