सरायकेला: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (JHALSA), रांची के माननीय दिशा-निर्देश एवं श्री रामाशंकर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), सिरायकेला के कुशल मार्गदर्शन में आज से एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य है जिले के दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना।
यह अभियान 06 जुलाई 2025 से शुरू होकर 20 जुलाई 2025 तक चलेगा और इसे जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान की पहली कार्यवाही सदर अस्पताल, सिरायकेला में 07 जुलाई को आयोजित की गई।
DLSA, सिरायकेला के माननीय सचिव द्वारा पारा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभियान का संचालन करें और ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रमाण पत्र, उपकरण, शिक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य सहायता व अन्य लाभकारी योजनाओं से जोड़ें।
📅 विशेष अभियान का कार्यक्रम इस प्रकार है:
क्रम संख्या दिनांक स्थान समय
1. 07 जुलाई 2025 सदर अस्पताल, सिरायकेला प्रातः 10:00 बजे से
2. 11 जुलाई 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया प्रातः 10:00 बजे से
3. 12 जुलाई 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चांडिल प्रातः 10:00 बजे से
4. 14 जुलाई 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर प्रातः 10:00 बजे से
5. 18 जुलाई 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचाई प्रातः 10:00 बजे से
इस अभियान के माध्यम से DLSA, सिरायकेला-खरसावां यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र दिव्यांग बच्चा सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे। अभियान के दौरान बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन, प्रमाण-पत्र जारी करना, सहायक उपकरण प्रदान करना, तथा उन्हें शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक सहायता देने वाली योजनाओं से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य है।
👉 जनहित में अपील:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिरायकेला-खरसावां सभी अभिभावकों, समाजसेवियों और आम नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और अपने आस-पास के दिव्यांग बच्चों को शिविरों में लाकर पंजीकृत कराएं, ताकि वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।
"हर दिव्यांग बच्चा हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है – चलिए उन्हें उनका अधिकार दिलाएं।"