lagaataar ho rahee baarish se jeevan ast vyast, pul ke oopar se bah raha paanee

लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त,गुवा का बोकना पुल के ऊपर से बह रहा पानी 


Chaibasa ः मानसून ने दस्तक दे दी है और मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुवा एवं आसपास के क्षेत्र में मंगलवार से हो रही भारी बारिश ने एक और जहां लोगों को अपने घरों मैं कैद कर रखा है वही गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क स्थित बोकना गांव के पास लोहा पुलिया पूरी तरह डूब गया है। इस रास्ते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि गुवा से बड़ाजामदा जाने के लिए दो रास्ते हैं एक बोकना पुल पार करके और दूसरा हाथी चौक से होकर। वही लगातार हो रही बारिश में गुवा रेलवे मार्केट स्थित सरकारी राशन डीलर की दुकान में बारिश का पानी घुस जाने से दुकान के अंदर रखे 10 बोरा चावल और दो बोरा गेहूं पूरी तरह बर्बाद हो गया। 


वहीं गुवा रेलवे स्टेशन कॉलोनी में कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश से सड़के पूरी वीरान है। वही कारो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कारो नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण गुवा प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि कारो नदी में मछली पकड़ने ना जाए, लोग अपने घरों में रहे और नदी के किनारे बने घरों को छोड़कर ऊपरी सतह में आ जाए। ज्यादा परेशानी नदी किनारे बने मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को हो रही है उन्हें यह डर हमेशा सता रही है कहीं मिट्टी के घर भारी बारिश में बह ना जाए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post