चाईबासा पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, नक्सलियों के चार ठिकानों को किया जमीदोज, 14 IED समेत 52 किलो विस्फोटक बरामद, किया गया डिफ्यूज

 चाईबासा पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, नक्सलियों के चार ठिकानों को किया जमीदोज, 14 IED समेत 52 किलो विस्फोटक बरामद, किया गया डिफ्यूज


Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. टोकलो थाना क्षेत्र में चितपील जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा सर्च अभियान के दौरान नक्सली कैंप डंप, ध्वस्त किया गया है और भारी मात्रा में आईईडी बम विस्फोटक एवं नक्सलियों के उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. सुरक्षा बलों ने 14 आईईडी बम बरामद किया है वहीं बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है.

ज्ञात हो कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल,असीम मंडल,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन,पिंटु लोहरा,चंदन लोहरा,अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत,रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है,जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस, कोबरा,सीआरपीएफ एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.पुलिस अधीक्षक,पश्चिमी सिंहभूम राकेश रंजन को मंगलवार को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोकलो थानान्तर्गत ग्राम चितपील जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है,


जिसके आलोक में शिवम प्रकाश,भा०पु०से०,सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,चक्रधरपुर के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस एवं सीआर०पी०एफ० 60BNके साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए मंगलवार को चाईबासा-सरायकेला जिला के सीमा के आस-पास जंगली/ पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रेतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक 17.06.2025 को टोकलो थानान्तर्गत ग्राम चितपील के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 14 आईईडी बम बरामद तथा एक नक्सली डम्प से 52 नग (लगभग 52KG)पॉली बैग में सफेद पाउडर (संभवतः अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक) भरा हुआ बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. उक्त नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. इस संबंध में टोकलो थाना कांड संख्या 15/25,दिनांक 17.06.2025,धारा-191 (2)/191 (3)/190/132/61 (2) बी०एन०एस०,4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.


अभियान दलः-


1. चाईबासा पुलिस


2. सी०आर०पी०एफ०60BN

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post