ठेका कंपनी को झारखंड सरकार ने ₹40लाख रुपाया बकाया रखा है
मुसाबनी ब्लॉक् के करीबन 10 हज़ार घरों में जलापूर्ति बंद...
मुसाबनी: मुसाबनी टाउनशिप के पांच पंचायत कुल 9 पंचायत पंचायत के 10 हजार घरों में 1 जुलाई से जलापूर्ति बंद हो जाएगी। जलापूर्ति योजना का संवेदक स्वान इंजीनियरिंग ने इसको लेकर विभाग को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दिया है। जलापूर्ति बंद करने की मुख्य वजह ठेका कम्पनी का जलापूर्ति के एवज में मार्च 2024 से राज्य सरकार द्वारा बकाया बिल का भुगतान अब तक नहीं करना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बकाया बिल की राशि लगभग ₹ 40 लाख है। मालूम हो कि नाबार्ड द्वारा सम्पोषित प्रधानमंत्री जल नल योजना के तहत ₹ 36 करोड़ की लागत से यह योजना पूर्ण की गई थी। टेंडर की शर्तों के अनुसार ठेका कम्पनी को 5 वर्ष तक जलापूर्ति करना है। ठेका कम्पनी ने जलापूर्ति का अब तक साढ़े 3 वर्ष पूरा कर लिया है।