सीआरपी-बीआरसी का बहुभाषी प्रशिक्षण आरंभ


सीआरपी-बीआरसी का बहुभाषी प्रशिक्षण आरंभ



संतोष वर्मा

:-पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपी व बीआरपी का तीन दिवसीय बहुभाषी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में आरंभ किया गया।प्रशिक्षण का उद्घाटन एडीपीओ शिव कुमार मालिक द्वारा किया गया।

अपने उद्घाटन भाषण में श्री मालिक ने कहा कि जिले के 305 विद्यालयों में हो भाषा में शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष केवल भाषा शिक्षण पर कार्य हुआ था।जबकि इस वर्ष भाषा के साथ-साथ गणित शिक्षण पर भी विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। साथ ही,अब कक्षा 3 तक के बच्चों के साथ गहन शिक्षण प्रक्रिया लागू की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित सीआरपी-बीआरपी प्रत्येक दिन कक्षा अवलोकन करें और शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण के लिए समय पर मार्गदर्शन प्रदान करें। यह कार्यक्रम ज़िले के उपायुक्त द्वारा स्वयं समीक्षा किया जा रहा है। अतः इसमें बच्चों के अधिगम का मूल्यांकन भी एक महत्वपूर्ण भाग होगा। बच्चों का कौशल विकास इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर राज्य टीम से निशा गुप्ता,जिला समन्वयक विवांशु कुमार एवं ज़िला अकादमिक समन्वयक एहसान आलम,दीपक सांडिल,पूजा कुमारी पान,कमल लोचन प्रमाणिक तथा उषा कुमारी की सक्रिय उपस्थिति रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post