Chaibasa: शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का सपना होगा पूरा : मंत्री दीपक बिरुवा


मंत्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हरिया के अपग्रेड हाई स्कूल बलांडिया में 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास


चाईबासा: शिक्षित समाज से ही विकसित समाज की परिकल्पना संभव है। इसलिए साक्षरता का दर कैसे बढ़े इस ओर समाज और हर एक परिवार को कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। यह बातें कैबिनेट मंत्री माननीय श्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को हाटगम्हरिया प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल बलांडिया में 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडिया गठबंधन की सरकार अब सरकारी विद्यालयों के भवन पर भी खास ध्यान दे रही है। यही वजह है कि जगह जगह सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त भवनों निर्माण कराई जा रही है। चूंकि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का सपना पूरा होगा। 

उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में छात्र-छात्राओं के नामांकन की गति धीमी पड़ गई थी। मंत्री ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे। आज जब स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ है तो आनेवाले समय में निश्चित रूप से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आएगी और ड्रॉप आउट कम होगा। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही सरकारी स्कूल, न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, बल्कि समाज के पिछड़े और वंचित समाज से आनेवाले बच्चों की शिक्षा का केंद्र भी यही विद्यालय हैं।

कहा कि हमेशा से ही सरकारी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले आज आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इसलिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने पर सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में उनके माता-पिता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। बच्चों के लिए उनके माता-पिता को शिक्षक की भी भूमिका निभानी होगी। क्योंकि बच्चे अपने घर से अच्छा-बुरा सब कुछ सीखते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रमिला पिंगुवा, क्षेत्रीय मानकी श्री सेगा राम पिंगुवा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, प्रखंड सचिव लदुरा लागूरी, उपाध्यक्ष रंजन गुप्ता, श्री देवन देवगम, स्थानीय मुंडा श्याम चरण लागूरी, मुखिया श्रीमती लक्ष्मी सामद, विनयजीत कुंकल, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा अविभावक और ग्रामीण उपस्थित हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post