Chaibasa: पोटका पहुंची सांसद जोबा माझी ने पीएचईडी और ग्रामीणों के बीच कराया विवाद का निपटारा

- सांसद के हस्तक्षेप के बाद पोटका हो साई के ग्रामीणों को मिलेगा योजना का पानी, सांसद ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

Chaibasa: चक्रधरपुर के पोटका हो साई में हर घर नल जल योजना के लिए पाइप बिछाने को लेकर हो रहे विरोध के बीच गुरूवार को सांसद जोबा माझी ग्रामीणों से मिलने पहुंची। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर, सहायक अभियंता सिद्धांत कंडुलना एवं कनीय अभियंता सचिन कुमार भी उपस्थित रहे। सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना एवं उनकी मांगों को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत पोटका हो साई बस्ती के बीच रास्ते से पाइप बिछाया जा रहा है।

इस दौरान सड़कों एवं सड़क किनारे के कच्चे घरों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं उनकी मांग है कि योजना का लाभ बस्ती के ग्रामीणों को भी दिया जाए। ग्रामीणों को बातों को सुनने के बाद सांसद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप बिछाने के लिए घरों के बगल से नहीं बल्कि बीच सड़क से पाइप ले जाया जाए। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराया जाए एवं सार्वजनिक जगहों में नल का प्वाइंट देने के साथ बस्ती के सभी घरों को योजना का लाभ दिया जाए।

सांसद की बातों पर अधिकारियों ने सहमति जताया। जिसके बाद ग्रामीण पाइप बिछाने देने को राजी हुए। ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सांसद पीएचइडी के अधिकारियों के साथ पोटका के बासासाई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जलमीनार का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post