उपायुक्त की अध्यक्षता में चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद की हुई समीक्षात्मक बैठक

 उपायुक्त की अध्यक्षता में चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद की हुई समीक्षात्मक बैठक 


संतोष वर्मा

Chaibasa ःबुधवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार जिला उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर परिषद से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा एवं चक्रधरपुर से चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लिया गया।

नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट प्लांट स्थापित हो गया है, तथा एजेंसी काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्राप्त लक्ष्य 400 के विरुद्ध 322 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खेल मैदान स्थापित करने संबंधी योजना पर काम रुका हुआ है, क्योंकि स्थान अभी नहीं मिल पाया है। साथ ही बताया गया कि थामसेन एवं जोड़ा तालाब के ब्यूटीफिकेशन प्रस्ताव को विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा रामगढ़ मॉडल अपना कर काम करने का सुझाव दिया गया। 

साथ ही झारखंड स्पेस एंड एयरोनॉटिकल सेंटर से को-ऑर्डिनेट करते हुए स्थलों की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। 15 वें वित्त आयोग के समीक्षा के क्रम में पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निधि उपलब्ध नहीं है, जिस पर उपायुक्त के द्वारा ऐसे सड़क जो एकदम जर्जर हो गए हैं, उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा नगर परिषद के सहायक नगर निवेशक श्रीमती सालवी शर्मा, सहायक अभियंता श्री अनीश गुप्ता, नगर प्रबंधक श्री संतोष बेदिया एवं श्री लुकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद तथा चक्रधरपुर नगर परिषद के नगर प्रबंधक श्री राहुल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post