Saraikela/Gamharia: झारखंड आदिवासी संगठन ने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 10 में बारिश से क्षतिग्रस्त घरों के लिए पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 10 में बारिश से क्षतिग्रस्त घरों के लिए पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


गम्हरिया: झारखंड आदिवासी संगठन ने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 10 विद्युत नगर में लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए तत्काल पुनर्वास और मुआवजे की मांग की गई है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि वार्ड 10 विद्युत नगर में लगातार भारी बारिश के कारण लगभग 17 परिवारों के कच्चे मकान पूर्ण रूप से टूट गए हैं।


अन्य घरों को भी आंशिक क्षति हुई है, जिससे गरीब परिवारों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल पुनर्वास और मुआवजा दिया जाए।


जानकारी देते हुए झारखंड आदिवासी संगठन के रविंद्र बास्के ने बताया कि कुछ दिनों पहले भारी बारिश के कारण आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के विद्युत नगर में 17 परिवारों का घर पूरी तरह से टूट गया। जिससे वे लोग बेघर हो गए हैं एवं आसपास टेंट लगाकर अस्थाई तौर पर जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने अधिकारियों से उचित मुआवजे एवं पुनर्वास की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा है।

संगठन ने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post