अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस की अंतिम तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय जगन्नाथपुर में जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु ने की महत्वपूर्ण बैठक
चाईबासा: रविवार को जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु एवं नोवामुंडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 9 अगस्त को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठकी रखी गई। इस बैठकी में जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सह मुख्य उप-सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु जी ने कहा कि "ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों को ससम्मान स्वागत करना है और निर्धारित कार्यक्रम की रुपरेखा को कमिटी के सदस्यों द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक निभाना है।
आगामी 9 अगस्त आदिवासी दिवस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के सभी मानकी-मुंडा, दियूरी, डाकुआ, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधिगण और समाज के प्रति समर्पित विशेष व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पंचायत अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों को दी गई है।इस बैठक में के.के.सी. कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरज मुखी, हसीलुद्दीन खान, जिला महासचिव आबिद हुसैन, जगन्नाथपुर युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, नोआमुंडी कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष जेना पुरती, सूरज चांपिया, जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष विक्रम हेंब्रम, नोवामुण्डी प्रखंड महासचिव दानिश हुसैन, रामविलास प्रजापति, प्रदीप प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखंड महासचिव जितेन्द्र पुरती, क्रान्ति तिरिया, रंजीत गागराई, रोशन पान, राजू हेंब्रम, रंजन गोप, सरफराज़ आलम, विजय नायक, मेंजो पिंगुवा, नोवामुण्डी मंडल अध्यक्ष बिपिन लागुरी, मोरन सिंह केराई, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश प्रजापति, संजय कुमार गोप, दुर्योधन गौड़, किंग्सन सिंकु, विश्वकर्मा दास, रघुनाथ राउत, आफताब आलम, हरीशचंद्र पान, बबलू गोप, मनीष गोप, लोकनाथ पान, मामूर काशमी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आरिफ, आबिद इकबाल, संजीत दास, गंगाराम हेंब्रम, पठान गोप, राजेश्वर यादव, सावित्री जेराई, लक्ष्मी केराई, दिव्या जेराई, सिद्धांत शंकर गोप, नवनियुक्त पंचायत अध्यक्षगण एवं अन्य कांग्रेसीजन उपस्थित हुए।