सरायकेला: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना के समीप सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में छोटी बड़ी सभी गाड़ियों की जांच की गई। बाइक सवारों के हेलमेट और बैग की जांच की गई, वहीं कारों की डिक्की खोलकर रखे गए सामानों की भी जांच की गई। एसडीपीओ समीर सवैया ने कहा कि एसपी के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सरायकेला अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ यह अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। पुलिस की टीम ने विभिन्न वाहनों की जांच की और आवश्यक कार्रवाई की। जांच अभियान से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस की टीम लगातार इस तरह के अभियान चलाकर अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास करेगी।