विनोद सावैयां की मांग पर डीसी चंदन कुमार ने की कार्यवाही

विनोद सावैयां की मांग पर डीसी चंदन कुमार ने की कार्यवाही



अब सरकारी मदद से पढ़ेगी शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती, डीसी के आदेश पर तत्काल संत जेविर्स कॉलेज में हुआ नामांकन


संतोष वर्मा


Chaibasa : जिले के उपायुक्त चंदन कुमार के एक आदेश पर तत्काल शनिवार को शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती का नामांकन संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर चाईबासा (आवासीय) में हो गया। ना केवल कॉलेज में नामांकन हुआ बल्कि छात्रावास में जगह भी मिल गयी। वहीं सोमवार तक स्कूल ज्वाईन करने का आदेश भी मिल गया। डीसी ने पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी आश्वासन दिया।दरअसल दो दिन पूर्व कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग किया था कि शहीद पोटो हो की इस वंशज को सरकारी खर्चे पर शहर के किसी संत जेवियर्स गर्ल्स कॉलेज (आवासीय) चाईबासा में पढ़ाया जाये। शनिवार को विनोद रश्मि पुरती को उसके पिता राजेंद्र पुरती, चाचा जापान पुरती के साथ लेकर उपायुक्त से मिले। इसके डीसी ने मांगें देखकर त्वरित कार्रवाई की। नामांकन आदेश दिया। डीसी ने रश्मि की पढ़ाई और होस्टल आदि में आर्थिक मदद देने की भी बात कही। वहीं डीसी ने रश्मि को ध्यान लगाकर पढ़ने और माता पिता का नाम रोशन करने की सलाह दी। वहीं पिता व चाचा ने त्वरित कार्रवाई के लिये डीसी का आभार जताया। ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर के राजाबासा निवासी रश्मि पुरती बेहद गरीब परिवार से आती है। माता पिता मजदूर हैं। कॉलेज में पढ़ने के भी पैसे नहीं थे। 

इस मौके पर समिति के डीबर देवगम, चाहत देवगम, पूर्व जिप सदस्य नीलम प्रियंका सावैयां आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post