उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
समीक्षा के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार नें लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु अगली बैठक में संबंधित कार्यकारी एजेंसी/संवेदक को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया
संतोष वर्मा
Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के तहत संपादित कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया। उक्त बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए विभिन्न निर्देशों के तहत की गई कार्रवाई आधारित प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए, पूर्व में निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के मरमती एवं संपोषण हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया, साथ ही संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के साथ समन्वय स्थापित कर, तदर्थ समिति को योजनाओं का मरमती एवं संपोषण करने से संबंधित उचित निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के दौरान लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु अगली बैठक में संबंधित कार्यकारी एजेंसी/संवेदक को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी संबंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जलापूर्ति योजनाओं के तहत सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल आयोजन हेतु विशेष रणनीति एवं तैयारी से संबंधित विविध बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की उत्कृष्ट सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर, जन जागरूकता अभियानों को प्रभावी रूप से तेज करने तथा समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल- चक्रधरपुर, पेयजल विभाग के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक- स्वच्छ भारत मिशन/जल जीवन मिशन सहित अन्य उपस्थित रहे।