- गोदाम निर्माण के लिये अंचल कार्यालय से भूमि उपलब्ध कराने की मांग
मुसाबनी- सहकारिता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजनान्तर्गत लैम्पसों में 100 एम०टी० क्षमता के गोदाम, मार्केटिंग सेन्टर एवं ड्राईंग यार्ड का निर्माण कराया जाएगा। इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर द्वारा मुसाबनी अंचल अधिकारी को पत्र भेज कर प्रखंड अंतर्गत 8 लैम्प्स में भूमि भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।जिनमे केन्दाडीह लैम्प्स के लिए 50 डेसिमल एवं
फॉरेस्ट ब्लॉक, पारुलिया, माटीगोड़ा, पूर्वी मुसाबनी, मेढ़िया, पूर्वी बदिया, राखामाईन्स, के लिए दस दस डिसिमल भूखंड उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।
अंचल अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि जिले के मुसाबनी प्रखण्ड अन्तर्गत 8 लैम्पसों (पंचायतवार) का गोदाम निर्माण किया जाना हैं। विदित हो कि सहकारिता विभाग द्वारा लैम्पसों के माध्यम से कई ग्रामीण और कृषक विकास योजना चलाई जाती है. यथा- धान अधिप्राप्ति व्यवसाय, खाद व्यवसाय, बीज व्यवसाय, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं कॉमन सर्विस सेंटर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया जाता हैं। चूँकि भवन नहीं रहने के कारण विभागीय कार्यों को करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हैं। विभागीय कार्यों को सूचारु रुप से चलाने के लिए भवन की आवश्यकता हैं।
इस संबंध में निबंधक, सहयोग समितियाँ, झारखण्ड, राँची द्वारा भी जमीन उपलब्ध कराने का निदेश प्राप्त है। निम्न मापदण्डों के अनुरुप भुखंड उपलब्ध कराने की बात पत्र में कही गयी है। जिनमें आवंटित भुखंड पंचायत मुख्यालय के नजदीक हो, चयनित स्थल में आवागमन की सुविधा हो, चयनित स्थल में बिजली की व्यवस्था हो, एवं किसी प्रकार का अतिक्रमण न हों।