Chaibasa: असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा खंडित करने एवं निर्वस्त्र करने वाले को अभिलंब गिरफ्तारी तथा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर गुवा थाना में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन


Chaibasa: गुवा वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने एवं निर्वस्त्र करने को लेकर को लेकर जहां आज सोमवार को पूरा गुवा को हिंदू संगठनों ने बंद किया वहीं आपात बैठक कर काफी संख्या में हिंदू संगठनों ने गुवा रामनगर से रैली निकालते हुए गुवा थाना पहुंचे और प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग एवं गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार को अभिलंब निलंबित करने की मांग की गई।


 इस दौरान हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गुवा थाना का प्रभार संभाला है तब से थाने में जल्द ही कोई केस नहीं की जाती है। और दोनों पार्टियों में समझौता कर मोटी रकम रूपयों की मांग की जाती है। साथ ही नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराने के एवज में प्रत्येक लोगों से 500/- रुपए की मांग की जाती है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी नीतीश कुमार महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। हिंदू संगठनों द्वारा यह आंदोलन शाम 5:30 बजे से लेकर खबर लिखे जाने तक जारी है। मामला को बिगड़ता देख करीबन 7:00 बजे किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार, बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंड़ी थाना प्रभारी नयन कुमार गुवा थाना पहुंचे और हिंदू संगठनों को शांत कराने का काफी प्रयास किया। परंतु हिंदू संगठनों ने उनकी भी बात नहीं सुनी और अभिलंब थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post