Chaibasa: हेमंत सरकार में रोड पुलिया निर्माण में वृद्धि हुई: मंत्री दीपक बिरुवा


मंत्री दीपक बिरुवा ने लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक सड़क निर्माण की  भूमिपूजन की, जनता में खुशी

केंद्र सरकार के वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द नहीं मिलने के कारण झारखंड में सड़क निर्माण में बाधा: मंत्री

Chaibasa: झारखंड में हेमंत सरकार के नेतृत्व में रोड पुलिया निर्माण में वृद्धि हुई है। लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं। यह बातें आज टोंटो प्रखण्ड के बड़ा झींकपानी टोटा मैदान चौक में लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक 25 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क की भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कही। श्री बिरुवा ने कहा कि कोल्हान आंदोलनकारी नेता स्वर्गीय के सी हेंब्रम समय से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जाती रही है। जिसकी आज वर्षों पुरानी जनता की मांग पूरी हुई है। केंद्र सरकार के वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द नहीं मिलने के कारण झारखंड में सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।


 आज भी फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण कई सड़कें लंबित है। लेकिन बिना फॉरेस्ट क्षेत्र में सड़कें लगातार बन रही है। श्री बिरुवा ने कहा कि टोंटो प्रखंड के जंगल क्षेत्र में आने वाले कई गांव को जोड़ने के लिए और भी सड़कें बनाई जाएगी। जिसके लिए हेमंत सरकार कटिबद्ध है। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य तय समय पर ही पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए संवेदक को स्पष्ट रूप से आदेश दिया जा चुका है।

इस मौके पर टोंटो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललित कुमार भगत, सीडीपीओ राफेल मुर्मू, टोंटो थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला परिषद सदस्य सह झामुमो टोंटो प्रखण्ड समिति के सचिव राज नारायण तुबिद, झामुमो जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, जिला सदस्य मुन्ना सुंडी, प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद, मूचिया हांसदा, तुराम बिरुली, मारतोम लागुरी, दिनेश कुम्हार, सोनाराम लागुरी, रंजीत गोप, फुलेंद्र महतो, मनोज लागुरी, संजय दास, मुंडा सोना सुलेमान हांसदा, राजीव हांसदा, संजय बारी, राजेन बारी, सतीश गोप, गोविंद कोंडकेल, दोफेदार हेसा, प्रदीप दास, तूराम हेसा, वानसिंह सुरेन, पंचायत समिति सदस्य हेमवती हेंब्रम समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंच का संचालन झामुमो छात्र मोर्चा के नेता मंजीत हांसदा ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता किया 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post