Saraikela-Anti-Naxal-Operation: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई; 1.5 किलोग्राम के 12 केन IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय - Video

- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी


- सरायकेला-खरसावां में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


- झारखंड जगुआर, एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन


- 1.5 किलोग्राम के 12 केन IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किए



सरायकेला: सरायकेला-खरसावां ज़िले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नीमडीह के पास एक पहाड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।


पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी उग्रवादियों ने कई साल पहले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नीयत से जंगलों में गोला-बारूद छिपा रखा है। सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर, एसएसबी की 26वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम नीमडीह के पास पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।


Video

इस दौरान सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र से माओवादियों द्वारा डम्प किए गए 1.5 किलोग्राम के 12 केन IED बरामद किए, जिसे मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post