Saraikela: सरायकेला में डीएलसीसी की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न, बैंक अधिकारियों को लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश


सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि ऋण, केसीसी, मुद्रा योजना, बीमा योजनाएं सहित विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों को शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, एजुकेशन लोन के लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन और अस्वीकृत मामलों में स्पष्ट कारणों की जानकारी लाभुकों को देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को जनसुलभ और पारदर्शी बनाना सभी की जिम्मेदारी है। योजनाओं में भेदभाव या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, एलडीएम वरुण चौधरी, नाबार्ड, जीआईसी, कृषि, आरसेटी समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post