सरायकेला: सरायकेला में स्वास्थ्य और नेत्र जांच को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वकीलों, कोर्ट कर्मियों और वादकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।
तौसीफ मिराज, डालसा सचिव
शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय, परडीह, चांडिल की टीम ने नेत्र जांच की जबकि स्वास्थ्य जांच की ज़िम्मेदारी सरायकेला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार व उनकी टीम ने निभाई। स्वयं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह ने भी शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर जागरूकता का संदेश दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह शिविर न सिर्फ सफल रहा, बल्कि भविष्य के लिए एक उदाहरण भी बन गया। प्रतिभागियों ने ऐसे और आयोजन की उम्मीद जताई है।