Musabani: स्वर्गीय सरदार चंद्र सरदार का आठवां शहादत दिवस मनाया गया


मुसाबनी: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय सुभाष चंद्र सरदार की आठवीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान मनाई गई स्व सुभाष चंद्र सरदार मुसाबनी क्षेत्र के विकास के हमेशा तत्पर रहते थे,मुसाबनी बजरंग दल, भाजपा पार्टी का कर्मठ एवं झूझरु युवा नेता थे, स्व सुभाष चंद सरदार मुसाबनी क्वार्टर को बचाने के लिए हम रोल निभाई थी।

आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और यहां की युवाओ का नेता थे यहां के लोग उनका संघर्ष को कोई नहीं भूल सकता है पुण्यतिथि में उनकी पत्नी जोबा सरदार, बीजू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत घोष मुना सोना, लखन राज मीनू राज जगमीत सिंह नबीन, कुणाल सरदार नवीन आदि मुख्य से उनके फोटो फुल माला पर पहनकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post