Musabani: हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई महाप्रभु की बहुड़ा यात्रा

- श्रीजगन्नाथ का दर्शन करने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ 

- अपने धाम में विराजे जगत के नाथ


मुसाबनी: मौसी बाड़ी में एक सप्ताह से अधिक गुजारने के बाद महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, शनिवार की शाम बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ रथ में सवार होकर अपने धाम लौट आए। महाप्रभु जगन्नाथ का पूजा-अर्चना व महाप्रसाद वितरण के बाद भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से रथ पर आसीन होकर गाजे बाजे,भजन कीर्तन व आकर्षक झांकी के साथ हज़ारों भक्तों के संग मुसाबनी नंबर दो स्थित निज आवास गणेश मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पोस्ट ऑफिस मैदान में वापसी रथ की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गयी। लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ।

रथ यात्रा समिति, जय जगरनाथ सेवा संघ व श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, जगन्नाथ महिला समिति के द्वारा बाहुड़ा रथ को लेकर भव्य तैयारी की गई थी। वीरेन्द्र नारायण सिंहदेव राजशी वेश में सोना रूपी झाडू से सड़क की सफाई करते हुए रथ के आगे चल रहे थे। डाकघर मैदान से निकाली गई रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रभु के निज धाम गणेश मंदिर प्रांगण पहुंची।

इस दौरान रथ खींचने को पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन, अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी, जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, एचसीएल के अधिकारी दीपक श्रीवास्तव,दिनेश साव, मुखिया दुला महाली, सत्या तिवारी,तपन पंडा, अक्षय कुमार ब्रहा, लक्ष्मण तिवारी,वन बिहारी पटनायक,प्रतिभा साव आदि नेे रथ का रस्सी खींचकर बहुड़ा रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

हज़ारो महिला पुरुषों की भीड़ ने भक्ति भाव से रथ खींच कर पूण्य के भागीदार बने। रथ के आगे आगे कीर्तन मंडली में शामिल लोग महाप्रभु जगन्नाथ की जयकारा लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। जय जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष आकाश कुशवाहा के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा मनमोहक झांकी रथ यात्रा में बुलाई गई थी। जिसमें विशालकाय हनुमान आकर्षण का केंद्र बना रहा। सेवा संघ के द्वारा मुसाबनी नंबर 2 मोड़ पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी व खीर भोग का वितरण किया गया।

पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद महाप्रभु को निज धाम में आसीन कराया। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ड्रोन कैमरे सहित कई पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने पूरे शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रखा था। जिससे भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post