गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड सीडीपीओ द्वारा अपने कार्यालय में दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल और सुनने वाले यंत्र का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों के प्रति सजगता दिखाई जाती है।
डुमरा की रहने वाली दिव्यांग महिला लक्खी मनी सरदार को एक ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे निकट के क्षेत्र में आसानी से यातायात कर सकें। इसके अलावा, आदित्यपुर से आई शशि देवी और शशि सिन्हा को सुनने वाला यंत्र भी उपलब्ध कराया गया है।
सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि विभाग लगातार दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील और समर्पित है। आगे भी इस तरह के कार्य जारी रहेंगे, जिससे दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान और सुविधा के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके।