ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से प्रतिभाओं को मिलता है मंच : रामदास सोरेन
राजनगर के पाण्डुगीति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए मंत्री रामदास सोरेन व सांसद जोबा माझी
Chaibasa: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पाण्डुगीति गांव में रथ महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, समाजसेवी कालीपद सोरेन शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल है। इस तरह के आयोजन से गांव के लोगों में एकता की भावना बढ़ती है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल नीति के माध्यम से खिलाडी नौकरी पा सकते हैं। खेल के साथ शिक्षा भी जरुरी है। मंत्री ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। वहीं सांसद जोबा माझी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने की असीम संभावनाएं है। इसलिए खिलाडी एक लक्ष्य के साथ खेलें। सफलता अवश्य मिलेगी। प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कड़को एवं मतलाडीह के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। निर्धारित समय एवं टाईब्रेकर में कोई निर्णय नहीं होने के कारण टॉस स नतीजा घोषित किया गया।जिसमें कड़को की टीम विजयी रही। विजेता, उप विजेता सहित छठा स्थान पाने वाले टीमों को भी अतिथियों के हाथों पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय कृष्णा बास्के, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, विशु हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेंब्रम, उपाध्यक्ष भक्तु मार्डी, सुबोल महतो, विश्वनाथ मुर्मू, रामजीत हांसदा, सोनाराम मुर्मू, सुधीर हांसदा, श्याम टुडू, रोही मुर्मू समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।