ग्रामिणों का नेवाला लूट कर जैंतगढ़ बाजार में बेचने जा रही राशन डीलर मनीषा बेहरा को ग्रामिणों नें तिरिलपी गांव में रंगे हाथ 41 बोरा के साथ पकड़ा, पकड़ाये चावल की किमत करीब 55 हजार

ग्रामिणों का नेवाला लूट कर जैंतगढ़ बाजार में बेचने जा रही राशन डीलर मनीषा बेहरा को ग्रामिणों नें तिरिलपी गांव में रंगे हाथ 41 बोरा के साथ पकड़ा, पकड़ाये चावल की किमत करीब 55 हजार



जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि जिला के सभी भ्रष्ट डीलरो के ऊपर सख्ती से कानूनी  कार्यवाही होनी चाहिए ताकि कोई डीलर गरीबों को मिलने वाले अनाज में डाका न डाल सके

संतोष वर्मा 

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला के हाटगमहरिया प्रखंड के कुशमुंडा पंचायत अंतर्गत कोटेचरा गांव की राशनडीलर मनीषा बेहरा के द्वारा चावल से भरा 41 बोरा चावल की बोरियों को दिन दहाड़े पिकअप गाड़ी संख्या OD 09 H 0039 से जैंतगढ़ में कालाबाजारी  करने के लिए ले जाने के क्रम में तिरिलपी गांव के राशन लाभुकों के द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया।ग्रामीणों के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गाड़ी में बैठे तुलसी कुम्हार ने स्वीकार किया कि जनवितरण प्रणाली के चावल को जैंतगढ़ में बेचने जा रहे थे जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपए के आस पास है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत हाटगमहरिया प्रखंड के अंचलाधिकारी ऋषि कमल को फोन के माध्यम से सूचना दी और जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी ऋषि कमल तिरिलपी गांव पहुंचे तो चावल से भरा 41 बोरियो को पाया।सारी कागजी प्रक्रिया के बाद सभी चावल की बोरियों को ग्रामीण रूपसिंह पिंगुआ के घर पर सुरक्षित रखवा दिया गया और कमरे की चाबी को ग्रामीण मुंडा गोविंद पिंगुआ को सौंफ दिया गया।जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार में लुट चरम पर है। सरकारी विभाग गरीबों के आर्थिक शोषण का केंद्र बन गए है। जनवितरण प्रणाली की दुकान गरीबों के हिस्से का राशन के लुट का अड्डा बन गया है जिसका जीता जगता उदाहरण मनीषा बेहरा जैसे राशन डीलर है जो सरकारी सिस्टम को ठेंगा दिखा कर बिना किसी डर भय की खुलेआम दिनदहाड़े सरकारी अनाज को बेच रहे है।माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि जिला के सभी भ्रष्ट डीलरो के ऊपर सख्ती से कानूनी  कार्यवाही होनी चाहिए ताकि कोई डीलर गरीबों को मिलने वाले अनाज में डाका न डाल सके।मौके पर चुन्नू पिंगुआ,रमेश पिंगुआ, धनर्जय हर,सुषमा कुई,ललिता कुई, सुशील होनहागा, अनिता देवी, जमादार हेस्सा, संजीव पिंगुआ, महेंद्र गोप,सुशांत सिंकू, जगदीश सिंकु, सेलाय पिंगुआ आदि ग्रामीण उपस्थित थे. हलांकि इस तरह कारोबार जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय सहीत अन्य प्रखंडो में भी बदस्तुर जारी है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post