Saraikela: गम्हरिया प्रखंड सभागार में विद्युत विभाग से संबंधित जागरूकता बैठक का आयोजन

डीएलएसए टीम ने दी विधिक जानकारी, पूर्व जिला जज आलोक राज रहे मौजूद....


गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड सभागार में विद्युत विभाग से जुड़ी एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली के सुरक्षित उपयोग, बिजली बिलों की प्रक्रिया, तथा उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम मुख्य रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम में डीएलएसए की ओर से बताया गया कि किस प्रकार आमजन मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं, विशेषकर वे लोग जो आर्थिक, सामाजिक या शैक्षणिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं।

मौके पर पूर्व जिला जज आलोक राज ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी हो। विशेष रूप से बिजली जैसे जरूरी सेवा क्षेत्रों में लोग अक्सर जानकारी के अभाव में कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे कार्यक्रम आम जनता को न केवल जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बिजली से संबंधित कानूनी जानकारी देने वाले पंपलेट भी वितरित किए गए। साथ ही, बिजली की बचत, बिल भुगतान में पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के अधिकारों पर विशेष चर्चा की गई।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post