Saraikela: आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के निकट मौजूद सरकारी शराब दुकान के सेल्स रजिस्टर एवं स्टॉक की हुई जांच और मिलान के बाद किया सील


आदित्यपुर: सरायकेला जिले में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के निकट मौजूद सरकारी शराब दुकान के सेल्स रजिस्टर एवं स्टॉक की हुई जांच और मिलान के बाद दुकान को अंचल अधिकारी गम्हरिया की मौजूदगी में उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने किया सील।

जानकारी देते हुए बताया गया है, कि उत्पाद विभाग द्वारा मिले निर्देश के बाद तमाम सरकारी शराब की दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत आज शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर के निकट मौजूद सरकारी शराब दुकान के सेल्स रजिस्टर एवं स्टॉक्स का मिलान और जांच करने उत्पाद विभाग के निर्धारित पदाधिकारी कर्मियों के साथ अंचल अधिकारी गम्हरिया कुमार अरविंद बेदिया भी मौजूद थे।

जहां तमाम जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उक्त दुकान को उत्पाद विभाग के द्वारा अंचल अधिकारी गम्हरिया की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। बताया गया है कि जो रिपोर्ट बनाई गई है, उसे विभाग को समर्पित कर दिया जाएगा एवं या प्रक्रिया अभी जिले भर के तमाम दुकानों में जारी रहेगी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post