Chaibasa: जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के नें लिया संज्ञान तो जिला प्रशासन आई हरकत में और हुआ कांकुवा नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मती कार्य शुरू, ग्रामिणों नें दिया विधायक सोना को धन्यवाद

मामलाः जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर स्थित कांकुवा नदी की पुलिया का एप्रोच रोड बीते शुक्रवार की मूसलधार बारिश में पूरी तरह बह गया था


विधायक सोनाराम सिंकु डीसी व डीडीसी से संपर्क साध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवागमन की व्यवस्था को बहाल कराने को कहा था

Chaibasa: जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर स्थित कांकुवा नदी की पुलिया का एप्रोच रोड बीते शुक्रवार की मूसलधार बारिश में पूरी तरह बह जाने के कारण उक्त मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गया था जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी. उसी दौरान जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को सूचना मिली तो श्री सिंकु नें आवागमन को बहाल कराने के लिए उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से सिधे संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा था. जिस पर जिला प्रशासन नें विधायक श्री सिंकु द्वारा लिए गए संज्ञान पर सबंधित विभाग के अभियंता को घटना स्थल पर भेज कर तथा एप्रोच पथ को बनाने के लिए समाग्री गिरा कर मरम्मती कार्य आरंभ कराया गया. 


 श्री सिंकु ने डीडीसी  को कहा की पहले लोगों को आवागमन करने के पहुंच पथ का मरम्मत करें ताकी लोगों को आवागमन करने में बाधित ना हो.विधायक श्री सिंकु के द्वारा लिए गए संज्ञान पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  PWD अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने और मरम्मती कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।तब जाकर कार्य शुरू हुआ और लोगों का आवागमन समान्य हुई.इस कार्य को लेकर स्थानिय ग्रामीणों नें विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा किया गया त्वरित कार्य को लेकर साधुवाद दिया.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post