Chaibasa: जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड कमेटी द्वारा पंचायत अध्यक्षों को जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सह मुख्य उप-सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के द्वारा सौंपा गया नियुक्ति पत्र

जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड कमेटी द्वारा पंचायत अध्यक्षों को जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सह मुख्य उप-सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के द्वारा सौंपा गया नियुक्ति पत्र 



Chaibasa ः मंगलवार को जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में भाग-1 मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी और भाग-2 मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान की उपस्थिति में जगन्नाथपुर प्रखंड के नवनियुक्त पंचायत अध्यक्षों को जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सह मुख्य उप-सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के हाथों "नियुक्ति-पत्र" प्रदान की गई। जिसमें गुमुरिया पंचायत से राजेन लागुरी, मुंडूई पंचायत से मुन्ना सरदार, पट्टाजैंत पंचायत से हरीश पुरती, कसीरा पंचायत से मिथुन गोप, भनगांव पंचायत से वरुण दास, कलाईया पंचायत से शैलेश जेराई, डांगोवापोसी पंचायत से सुखलाल बोबोंगा, बड़ानन्दा पंचायत से रासिका लागुरी, तोन्डांगहातू पंचायत से मनोज कुमार सिंकु, छोटामहुलडीहा पंचायत से शैलेन्द्र हेस्सा, मालुका पंचायत से सनातन सिंकु, जगन्नाथपुर पंचायत से संतोष नाग और करंजिया पंचायत से बालेश्वर सोय को नियुक्ति-पत्र प्रदान की गई।इस नवनियुक्ति कार्यक्रम में के.के.सी.जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष विक्रम हेंब्रम, महासचिव जितेन्द्र पुरती, क्रान्ति तिरिया, रंजीत गागराई, रोशन पान, राजू हेंब्रम, रंजन गोप, सरफराज़ आलम, विजय नायक, मेंजो पिंगुवा एवं आदि वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post