गम्हरिया: विजयश्री ऑटोकॉम लिमिटेड कंपनी द्वारा ठेके पर कार्यरत मजदूरों को तय न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान करने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में उपायुक्त महोदय द्वारा संज्ञान लिया गया है और स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में न केवल विजयश्री ऑटोकॉम बल्कि अन्य कंपनियों को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।
श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने कहा की "जिन कंपनियों में कम वेतन या श्रम कानूनों का उल्लंघन सामने आ रहा है, उन्हें नोटिस भेजा गया है। उन्हें सरकारी प्रावधानों के तहत मजदूरों को 488 रुपए (अकुशल दर) प्रतिदिन का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।"
श्रम अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी कंपनियां सरकार के श्रम अधिनियमों का पालन नहीं करेंगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि श्रमिकों के अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कम वेतन जैसे मामलों पर प्रशासन की सख्ती यह साफ संकेत देती है कि अब श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।