जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इन दिनो मरिजों का ईलाज कम और मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने का कार्य में ज्यादा मशगुल है चिकित्सक
कौन कर रहा जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के चिकित्सक पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर
20 जून से 12 जूलाई तक है चिकित्सय जांच में जबकी आज 11 जूलाई है और पहले ही दे दिया गया मेडिकल सार्टिफिकेट
Chaibasa ः देखिए डीसी साहब पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्वास्थय विभाग में कैसे किया जा रहा है मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने का फर्जी वाड़ा कार्य और की जा रही है मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने के नाम पर गाड़ी कमाई.लेकिन इस पर ना चिकित्सा प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है और ना ही स्वास्थय विभाग के मुखिया के द्वारा. यदी मेडिकल सार्टिफिकेट लेना है किसी को भी तो जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में और जिस तिथि से जिस तिथि का सार्टिफिकेट चाहिए बनवा लें.लेकिन मेडिकल सार्टिफिकेट देने वाले चिकित्सक सार्टिफिकेट देने के पहले यह जांच भी करना भूल जातें है की किया सार्टिफिकेट लेने वाला वेक्ती सही में बिमार है या फिर कोई अपराधिक घटना का अंजाम देकर बचना तो नहीं चाह रहा है. ऐसी ही एक मामला जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से जारी हुई मेडिकल सार्टिफिकेट से देखने को मिल रही है 20 जूलाई से 12 जून तक यानी एडवांस तिथि का सार्टिफिकेट दिया गया है.वह भी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जगन्नाथपुर पश्चिमी सिंहभूम के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा.ज्ञात हो की बुधराम सिंकु नामक एक वेक्ति के द्वारा जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से बना है एडवांस तिथि 12 जून का मेडिकल सार्टिफिकेट जो हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कोचढ़ा गांव का निवासी है.जबकी ऐसी चर्चा है की सार्टिफिकेट देने के एवज में मोटी रकम ली जाती है.